253
views
views
हर व्यक्ति चाहता है की उसके जीवन में हर सुख सुविधा हो, सभी कार्य उसके अनुरूप हों। जीवन कोई परी कथा नहीं है। इस जीवन में हमें नित्य नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हम कार्य तो बहुत से करते है।कई बार हम उन कार्यों में असफल हो रहे होते हैं, जिनमें दूसरे लोग सफल हो रहे होते है। तमाम परिश्रम तमाम योजनाओं के बाद भी अपेक्षित रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
तब हम असमंजस में पड़ जाते है की हम क्या करे? हमें अच्छा कार्य करना चाहिए वरना हमें सफलता नहीं मिलगी। ऐसी असमंज की स्तिथि में पवित्र “श्रीराम शलाका प्रश्नावली” से हमें सच्चा मार्ग दर्शन मिल सकता है
और पढ़े: Shri Ram Shalaka Prashnavali
Facebook Conversations