views
केंद्र ने पेट्रोल डीजल से की 94181 करोड़ रुपए की कमाई
केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून के महीने के बीच में 94181 करोड़ रुपए की कमाई की है | केंद्र राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम से वर्तमान में गैर ब्रांडेड पेट्रोल पर 32.90 रुपए प्रति लीटर और वही डीजल के लिए 31.80 रुपए प्रति लीटर है | कोरोना महामारी की दूसरी लहर मैं केंद्र सरकार ने जनता पर अतिरिक्त वोट डालने का काम किया है जब पूरे देश में कोरोना की लहर से हर व्यक्ति जूझ रहा था उसी बेचैनी के माहौल में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम पर एक्साइज ड्यूटी से 94,181 करोड़ रुपए की एक मोटी कमाई की है | मानसून सत्र के पहले दिन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन ने बताया कि अप्रैल से जून 2021 तक डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क के माध्यम से लगभग केंद्र सरकार ने 94,181 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा किया है | इसके अलावा मानसून सत्र में एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2020-2021 के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर शुल्क के रूप में केंद्र ने 3.45 लाख करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं | उन्होंने कहा कि 2019-2020 मैं यह राशि 1.98 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने एकत्रित की थी | इसके साथ ही 2018-2019 में यह राशि 1.78 लाख करोड़ रूपए थी | मानसून सत्र में दिए गए प्रश्न के जवाब में यह जानकारी सदन में दि गई | एक तरफ और उनकी की मार झेल रहे लोगों पर केंद्र सरकार ने भी जनता का शोषण करने में किसी प्रकार से कमी नहीं छोड़ी क्योंकि जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है वह बढ़ोतरी आम जनता पर बहुत महंगी साबित हो रही है | राज्य मंत्री रामेश्वर सैनी ने बताया कि 2021 के लिए अब तक भारतीय भारतीय क्रूड बास्केट की कीमत 74.34 डॉलर प्रति बैरल थी | इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो हम एक्स फैक्ट्री मैं तो महज पेट्रोल 31.82 रुपए है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार अपना खजाना भरने के लिए इन पर अतिरिक्त टैक्स के जरिए मोटी कमाई कर रही है वहीं डीजल के भी दाम आसमान छू रहे हैं डीजे में उपयोग खेती बाड़ी के अलावा सामान्य जुलाई में भी खूब काम आता है इसलिए अगर डीजल महंगा होता है तो बाजार में महंगाई बढ़ना तय है इस महंगाई के कारण लोगों के जीवन शैली पर भी काफी प्रभाव पड़ा है |
Published By : Amit Kumar Gautam